हम बचपन से ही पढ़ना लिखना सीखते हैं, लेकिन कई लोग आज भी ऐसे हैं जिनको मोबाइल चलाने का मौका बचपन में नहीं मिल पाया जिस वजह से वे लोग अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल सही से नहीं कर पाते हैं।
आज के समय में हम अपने मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल करके अपने कीमती समय को बचा सकते हैं, और मिनटों का काम सेकंडो में कर सकते हैं, आज के समय में लोग जब भी बाजार से कोई भी सामान की खरीदारी करते हैं तो लोग अपने मोबाइल फोन के केलकुलेटर का इस्तेमाल करके डिस्काउंट मांगना हो या फिर रकम जोड़ना हो लोग फटाफट कर लेते हैं।
इस लेख में मैंने मोबाइल फोन से कैसे ब्याज कैसे निकालते हैं, पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है, आप इन स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से ब्याज निकालना सीख जाएंगे।
मोबाइल से ब्याज कैसे निकाले?

स्टेप 1. अपने मोबाइल फोन का कैलकुलेटर ओपन करें।

स्टेप 2. आपने जितना अमाउंट लिया है या किसी को दिया है वह अमाउंट अपने मोबाइल के कैलकुलेटर में टाइप करें।

स्टेप 3. जितना (%) ब्याज लिया है या फिर दिया है (× ) गुना चिन्ह लगाकर अपने मोबाइल के कैलकुलेटर में टाइप करें।

स्टेप 4. आप जितने महीनों के लिए ब्याज लिया है या फिर दिया है उसे (×) गुना चिन्ह लगाकर अपने मोबाइल फोन के कैलकुलेटर में टाइप करें।

स्टेप 5. (÷) भाग चिन्ह लगाकर 100 लिखकर (=) बराबर चिन्ह पर क्लिक करें।

स्टेप 6. आपका ब्याज निकल जाएगा।
ध्यान दें :- ब्याज = मूलधन × दर × समय ( मैंने इसी सूत्र का प्रयोग करके आपको ब्याज निकालना सिखाया है।
इन्हें भी पढ़ें: