हमें कई बार अपने आसपास की चीजों की हाइट नापने की आवश्यकता पड़ जाती हैं, लेकिन हमारे पास ऐसा कोई भी साधन नहीं होता है जिसके माध्यम से हम उसकी हाइट नाप सके, लेकिन आजकल कई ऐसे मोबाइल ऐप भी मौजूद हैं जिसकी मदद से आप चुटकियों में किसी भी वस्तु की हाइट बहुत ही आसानी से माप सकते हैं।
इस लेख में मैंने Smart Measure मोबाइल ऐप के माध्यम से किसी भी वस्तु की हाइट नापने स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है जिसे फॉलो करके आप किसी भी वस्तु की हाइट बिना इंची टेप की मदद से सिर्फ अपने मोबाइल फोन की मदद से ही बहुत आसानी से नाप सकते हैं।
Mobile Se Height Kaise Nape
स्टेप 1. गूगल प्ले स्टोर से Smart Measure ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप 2. Smart Measure ऐप ओपन करें।

स्टेप 3. आप जिस भी वस्तु की हाइट नापना चाहते हैं उसके नजदीक आपने मोबाइल फोन के कैमरे को ले जाएं और फोन के राइट साइड में Get Height बटन पर क्लिक करें, इतना करते ही आप बाया साइड में देख पाएंगे कि उस वस्तु की हाइट कितनी है, और दाहिने साइड में देख पाएंगे कि उस वस्तु की डिस्टेंस कितनी है।
इन्हें भी पढ़ें: